दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी कोरोना की जांच करवाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण है. मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए है वह खुद को आईसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट करवाएं…आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया था…..इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई शीर्ष नेता उनके संपर्क में आए थे केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओँ में हड़कंप है