फिल्म, टेलीविजन निर्माता एकता कपूर हुई कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी
भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कोरोना की रफ़्तार तेज हो गयी है। हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आ रही है। हाल ही में, करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे। अब इस लिस्ट में फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है।
एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी । एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा है, “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक हूं और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया अपना कोरोना जाँच करवा ले।” रिपोर्ट आने के बाद वह क्वारनटीन हो गई है। आपको बता दे कि एक शाम पहले उन्होंने एक्ट्रेस नीलम कोठारी सोनी और फिल्म निर्माता शबीना खान से मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीरें एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी।