1 नवम्बर से स्कूल जायेंगे आपके बच्चे – कर लें तैयारी
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय ले लिया है। करीब डेढ़ घंटे चली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आगामी 1 नवंबर से खोले जाएंगे।
विद्यालयों में कोरोना की महामारी के दृष्टिगत केंद्र व राज्य सरकार के समस्त सुरक्षात्मक दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल बच्चों को स्कूल आने के लिए विवश नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कैबिनेट ने 18 मामलों पर मोहर लगाई।
कुछ और अहम फैसले जानिये –
- हिमालयन गढ़वाल विश्व विद्यालयों का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी गढ़वाल विश्व विद्यायल हो गया है।
- आबकारी विभाग में ट्रेक एन्ड ट्रेस की व्यवस्था लागूबिक्री के लिए विशेष होलोग्राम की व्यवस्था लागू।
- नासिक सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस के साथ अनुबंध किया गया।
- नागरिक सुरक्षा नियमावली 2020 को मिली मंजूरी।
- जल मूल्यों के निर्धारण लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति मदन कौशिक व धन सिंह होंगे सदस्य
- अनुदान वाले अशासकीय राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय को अनुदान दिए जाने सम्बंधित मामलों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी सरकार को देगी अपनी रिपोर्ट।
- महाविद्यालय छात्र निधि के जमा फंड को खर्च करने के लिए नियमावली मो मिली मंजूरी।
- निदेशक उच्च शिक्षा को होगा पैसा खर्च करने का अधिकार।