Saturday, April 20, 2024
film industryउत्तराखंडचमोली

16 अक्तूबर को खुल जाएगा ऋषिकेश-श्रीनगर-बदरीनाथ मार्ग चारधाम यात्रियों की यात्रा होगी आसान

16 अक्तूबर को खुल जाएगा ऋषिकेश-श्रीनगर-बदरीनाथ मार्ग । इससे लोकल के साथ चारधाम यात्रियों की यात्रा आसान होगी पहाड़ कटान कार्य के चलते बीते तीन माह से मार्ग बंद है जिससे यात्रियों को करीब 48 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है छोटे वाहन नरेन्द्रनगर-खाडी-देवप्रयाग एवं बस समेत दूसरे बड़े वाहन चंबा-टिहरी होकर श्रीनगर आ जा रहे है।

श्रीनगर हाईवे पर एनएच ने चट्टान कटान कार्य पूरा कर लिया है। जबकि मलबा हटाने का कार्य अंतिम चरण में है। पहले मार्ग 10 अक्तूबर को खोला जाना था। लेकिन ब्लॉस्ट करने से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया लेकिन विभाग ने मार्ग को जल्दी ही ठीक कर दिया है। इन दिनों तीनधारा-देवप्रयाग के बीच सड़क से अधिकांश मलबा हटा दिया गया है। केवल कुछ किलोमीटर ही डामरीकरण का कार्य किया जाना है।

इन दिनों चारधाम यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। छोटे वाहन नरेन्द्रनगर-खाडी-देवप्रयाग एवं बस समेत दूसरे बड़े वाहन चंबा-टिहरी होकर श्रीनगर आ जा रहे है। श्रीनगर मार्ग बंद होने से डेढ़ से दो घंटे का अधिक समय भी लग रहा है। एनएच श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि चट्टान कटान कार्य पूरा कर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है एनएच श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि 16 अक्तूबर से मार्ग खोलने की पूरी तैयारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *