Saturday, April 20, 2024
अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमदिल्लीपंजाबबिहारमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

फ़र्ज़ी TRP मामला – पारले G अब नहीं देगा किसी भी न्यूज़ चैनल को विज्ञापन  

 

We will not advertise our product to any news channel – PARLE G GROUP

 

इस समय देश भर में टीआरपी में छेड़छाड़ को लेकर खलबली मची हुई है…..  इसी बीच भारत की मशहूर बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले जी ने बड़ा फैसला ले लिया है…… बिस्किट कंपनी ने फैसला लेते हुए कहा है कि अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन किसी भी न्यूज़ चैनल को नहीं देगा ……  इसी मामले में कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस की कार्यवाही के बाद टीवी मीडिया को विज्ञापन देने वाली कंपनियां और मीडिया एजेंसी पर नजर बनाए हुए हैं

इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पारले प्रोडक्ट ने न्यूज़ प्रसारित करने वाले न्यूज़ चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला लिया है यह चैनल उस प्रकार के नहीं है जैसे कंपनी पैसा लगाना चाहती है क्योंकि यह उपभोक्ता का पक्ष नहीं लेती है! बजाज और पारले की अगुवाई में अभी कुछ और कंपनियों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है ….

पारले जी कंपनी के सोर्सेस का कहना है कि कंपनी समाज में नफरत फैलाने वाले कंटेंट को प्रसारित करने वाली न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन नहीं देगी ……  साथ ही उनका कहना है कि हम ऐसी संभावना खोज रहे हैं जिसमें सभी न्यूज़ चैनलों को सीधा संदेश मिले कि वह अपने कंटेंट के अंदर बदलाव लाएं …… बिस्किट बनाने वाली कंपनी के इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है! इससे पहले उद्योगपति और बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने ऐसे नफरत फैलाने वाले कंटेंट प्रसारित करने वाले तीन न्यूज़ चैनलों पर से अपना विज्ञापन हटा लिया था।  जिसके चलते राजीव बजाज का कहना था कि हमारी ब्रांड कभी किसी ऐसी चीजों से नहीं जुड़ता जो समाज में नफरत फैलाता हो। अब देखना होगा कि इस कड़ी में अगला ब्रांड कौन सा होगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *