उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा सख्ती से पालन
देहरादून – आज से उत्तराखण्ड में कक्षा एक से नौवीं तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थान खोल दिये गये हैं। जबकि 10 वीं से 12वीं तक के कक्षाएं पहले से ही खुल चुकी हैं। कक्षाएं भौतिक रूप से खुलने के साथ ही ऑनलाइन भी संचालित की जाएंगी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों को खोलने से पहले सभी कक्षाओं, स्कूल के गेट को सैनिटाइज किया गया है।
बता दें कि एसओपी के मुताबिक स्कूलों में सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के साथ स्कूल में प्रवेश के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी होंगी कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाएं। साथ ही भौतिक रूप से शिक्षण कार्य भी सुनिश्चित करवाएं। वहीं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और उप-शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से यह तय करेंगे कि विकासखंड के सभी छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में से कोई भी एक तरीके से पढ़ाई की सुविधा मिल सके। इसके लिए वह हर दिन स्कूलों का परीक्षण करेंगे। वह रैंडम आधार पर ऑफलाइन और ऑनलाइन रूप से पढ़ रहे छात्रों से बातचीत भी करेंगे।