एक बार फिर दिखी उत्तराखण्ड पुलिस की मानवता, बुजुर्ग महिला को पीठ पर उठाकर पार कराया रास्ता
उत्तराखण्ड पुलिस की मानवीय संवेदना से जुड़ी एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है और इसे देखकर हर कोई उत्तराखण्ड पुलिस की तारीफ कर रहा है। तस्वीरों में एक पुलिस का जवान बुजुर्ग महिला को पीठ में उठाकर पहाड़ी रास्ते से गुजरता नजर आ रहा है। सड़क बाधित होने के चलते वैकल्पिक मार्ग से बुजुर्ग महिला को दूसरी ओर लाया गया। आपको बता दें कि यह मामला ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे का है जहां लगातार हो रही बारिश के चलते भिन्नू गदेरे में सड़क बाधित हो गई।
इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला यहां पहुंच गई जिसके बाद नरेन्द्र नगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत, जवान शांति प्रकाश डिमरी और मुकेश पुरी ने बुजुर्ग महिला को रास्ता पार कराया। जवान शांति प्रकाश डिमरी ने बुजुर्ग महिला को कंधे में उठाकर नंगे पैर रास्ता पार करवाया। इस तस्वीर को देखकर हर कोई उत्तराखण्ड पुलिस के जवान शांति प्रकाश डिमरी के जज्बे और उनकी उदारता को सलाम कर रहा है।