आईपीएल में सट्टा लगा रहे सट्टेबाज हुए गरिफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने किया खेल खत्म
आईपीएल के शुरू होते ही सट्टा लगा रहे सट्टेबाज अपना काम करने में जुट गए है…लेकिन देहरादून के एसटीएफ ने सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर दिया है… .बताया जा था है कि ऑनलाइन सट्टे को रॉकेट 111 डॉट कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जा रहा था…इस गैरकानूनी कार्य के जरिये गुरुग्राम से चल रहे नेटवर्क का खुलाशा हो चुका है.. पुलिस ने गुरुवार देर रात कोतवाली के खुड़बुड़ा मोहल्ले में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया था कार्रवाई के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने इस नेटवर्क को पकड़ने का काम किया और सफल भी हुई ….जानकारी के मुताबित गुरुवार रात मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर, कैंट देहरादून में एक मकान से ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया ….. इस दौरान सट्टे पर लगाया गया रूपये, मोबाइल फोन,एलसीडी, सेटअप बॉक्स, इंटरनेट मोडम, सट्टा रजिस्टर (लाखों का हिसाब-किताब) बरामद किए गए ..
आपको बता दे कि उस घर से बरामद किये गए पैसो कि रकम पांच लाख बासठ हजार रुपये बताई जा रही है …ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश जारी है…
मामला ऋषिकेश से भी सामने आया है जहां गुरुवार को देर रात एसटीएफ ने ऋषिकेश से आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम :
- वरुण तनेजा पुत्र हरबंस लाल तनेजा निवासी गली नंबर 3 भल्ला फार्म, ऋषिकेश
- अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा हाल भरत बिहार, ऋषिकेश
सट्टेबाजों से मौके पर सामन कि बरामदगी :
- 08 मोबाइल फोन
- 01 वाईफाई एक
- 01 लैपटॉप
- 01 टैब
- 02 सट्टे के हिसाब के रजिस्टर
- 4 लाख62 हजार रुपए नकद