आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और भोजनमाताओं का सचिवालय कूच, जताई सरकार से नाराजगी
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं और भोजनमाताओं ने आज सचिवालय कूच किया। सचिवालय से पहले ही पुलिस ने उन्हें बेरिकेड लगाकर रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्त्ताओं के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। लेकिन कार्यकर्त्ता वहीं धरने पर बैठ गए। लम्बे समय से सरकार से नाराज चल रहे इन कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इसी तरह सड़कों पर उतरना पड़ेगा। वहीँ, कार्यकर्ताओं की माने तो लम्बे समय से सरकार उनसे मुँह मोड़ती आयी है, और उनकी मांगो को कोई तवज्जो नहीं देती। न तो उनकी माँगे सुनी जाती है, और न ही सरकार द्वारा कुछ समाधान मिल पाता है।