-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिए हैं वहीं प्राकृतिक आपदाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं… आज तोताघाटी के पास हुए भूस्खलन से ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया.. इस दौरान एक पहाड़ देखते ही देखते दरक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जानें बचायी। इसका वीडियो भी सामने आया है जसिमे देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ से भूस्खलन हुआ… हादसे के बाद यातायात में भी काफी दिक्कतें आईं, हाइवे पर वाहनों का जमावड़ा हो गया।
कुछ दिनों पहले हिमाचल के किन्नौर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जो जमकर वायरल हुआ था… अब ऐसा ही मिलता जुलता हादसा उत्तराखंड में भी देखने को मिला जहाँ पहाड़ से पत्रों के साथ-साथ मलबा भी ढह गया…
#WATCH | Uttarakhand: National Highway 58 (Rishikesh-Srinagar) near Tota Ghati closed after boulders roll downhill due to landslide; vehicular movement affected. pic.twitter.com/X1b9sMTcNx
— ANI (@ANI) August 10, 2021