उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बरकरार, एक और हफ्ते बढ़ा कर्फ्यू
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.. हालाँकि राज्य में कोरोना के आँकड़े थमने लगे हैं लेकिन अभी ज़रा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। जहाँ देश में कोरोना की तीसरी लहर का अंदाज़ा लगाया जा रहा है, वहीँ कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी बरक़रार है। . लिहाज़ा अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने कोविड-कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए लागू कर दिया है.. यानि की 17 अगस्त प्रातः 6:00 बजे तक राज्य में कोरोना कुर्फू लागू रहेगा।
इस हफ्ते मिलेंगी ये रियायतें:
- इस बार कर्फ्यू में उत्तराखंड सरकार ने तमाम रियायत दी हुई है।
- पिछली बार की तरह इस हफ्ते भी बाजार 6 दिन सुबह 8 से 9 खुलेंगे।
- होटल, रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।
- सरकारी कार्यालय भी पिछली बार की तरह 100 फीसदी क्षमता से ही संचालित होंगे।
- इस बार उत्तराखंड सरकार ने राज्य के भीतर आवाजाही में छूट दे दी है। अब बाहरी राज्यों के लोगों को उत्तराखंड में आवाजाही करने में किसी भी प्रकार की बंदिश नहीं है। हालांकि उनको तब भी अपने कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है।
- जिन भी लोगों ने 15 दिन पहले अपनी वैक्सीन की दोनों दोज लगवा ली हों उनको जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन जिनके पास भी कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं होगा उनके लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी आवश्यक है।
- उत्तराखंड में इसके अलावा शॉपिंग मॉल, जिम समेत सामाजिक राजनीतिक गतिविधियां भी पहले की तरह ही संचालित हो रही हैं।
- विवाह समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
- शवयात्रा में 50 से अधिक लोगो को शामिल होने की अनुमति नहीं है।