कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट निलंबित, बोले जनता की आवाज़ उठाता रहूँगा
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.. इस बात की जानकारी खुद गणेश गोदियाल ने फेसबुक पर अपने पेज के ज़रिये दी है…
अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट निलंबित होने के साथ- साथ ये भी कहा की इसके बावजूद भी वे जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे, और वो आमजन की आवाज़ को दबने नहीं देंगे। ट्विटर के इस कदम से राज्य की सियासत गरमा गयी है।
दरअसल, आजकल ट्विटर निर्धारित नियमो का पालन न करने वालों से सख्ती से पेश आ रहा है… हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का भी ट्विटर अकॉउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था…इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी राहुल गाँधी का समर्थन करते हुए #मैं_भी_Rahul ट्वीट किया था…