टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर नीरज चोपडा ने रचा इतिहास, अब हो रही ईनामों की बरसात
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपडा के इतिहास रचने के बाद मानों उन पर इनामों की बारिश हो रही है..आपको बता दें की नीरज चोपडा के शानदार प्रदर्शन के बाद सबसे पहले हरियाणा सरकार ने उनकी इस शानदार उपलब्धि पर 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है इसी के साथ साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को ए ग्रेड की नौकरी और पंचकूला में एक प्लॉट देने का भी वादा किया है…ये तो बस शुरूआत थी नीरज की इस सफलता पर पंजाब सरकार ने भी दो करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया.
…कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टवीट कर उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी…वही रेलवे ने नीरज चोपड़ा की इस शानदार प्रदर्शन के लिए तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की है….जिसके बाद बीसीसीआई और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 1-1 करोड़ रुपये देने का वादा किया है….इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज चोपडा को 75 लाख रुपये का इनाम दिया है…..मणिपुर सरकार ने भी नीरज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए 1 करोड़ रूपये देने का ऐलान कर दिया है….कुल मिलाकर नीरज चोपडा के इस प्रदर्शन से आज हर किसी को गर्व है कि ओलंपिक में 100 सालों बाद किसी ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड का सपना साकार किया है…और इसी लिए हर कोई नीरज की इस कामयाबी पर बेहद खुश है…