फिल्म और टीवी शो के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम का निधन ,टीवी शो प्रतिज्ञा के सज्जन सिंह के रोल से मिली थी शोहरत
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे एक्टर अनुपम श्याम 63 साल की उम्र में निधन हो गया…उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है…आपको बता दें कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ है…टीवी शो प्रतिज्ञा में सज्जन सिंह के किरदार से उन्हें बडी प्रसिद्धी मिली थी…शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों के फेल हो जाने के कारण उनका अस्पताल में निधन हो गया….अनुपम श्याम लंबे समय से बीमारी के साथ आर्थिक तंगी भी झेल रहे थे….
पिछले साल वो अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनके भाई अनुराग श्याम ने आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी….यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले श्याम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आर्थिक मदद मुहैया कराई थी….फिल्म और टीवी इंटस्ट्री के बेहतरीन अदाकार ने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें स्लमडॉग मिलिनेयर , बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन, अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किया…वही कई टीवी शो में काम किया…उनके निधन पर सभी अपनी शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं…