उत्तराखंड के जँगलों में फायर सीजन शुरू, वन महकमा सचेत….
उत्तराखंड में हर साल की तरह फायर सीजन इस साल भी 15 फरवरी से शुरू हो चुका है, जिसके चलते वन महकमा किसी भी प्रकार की वनाग्नि से होनी वाली अनहोनी के लिए पूरी तरह से तैयार है। जंगलों में आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए वन महकमे में कई दौर की बैठकें तो हो ही चुकी हैं, और अब पूरा वन महकमा मजबूती से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस कड़ी में देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान का कहना है कि जिले का फायर प्लान जिलाधिकारी के द्वारा एप्रूव हो चुका है, साथ ही गोष्ठियों से लेकर या कंट्रोल बर्निंग के जो भी कार्य होते हैं वह सब पूरे हो चुके हैं। वहीं अगर देहरादून के वनों में अगर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं तो देहरादून डिवीजन के 32 क्रू स्टेशन पूरी तरह एक्टिव और हाइ अलर्ट मोड़ पर हैं..