Friday, April 26, 2024
खेल समाचार

बिना दर्शकों के होंगे IND VS ENG के बाकी टी-20 मैच, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला…

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज अब बंद दरवाजों की बीच ही खेली जाएगी.. आपको बता दें टी-20 सीरीज के आखिरी 3 मैच अब बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे…जिसका एक मैच आज खेला जाएगा जबकि 18 और 20 मार्च को अन्य मुकाबले खेले जाएंगे… गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के वाइस-प्रेसिडेंट धनराज नथवानी ने इस बात की पुष्टि एक प्रेस रिलीज के द्वारा की है.. .आपको बता दें कि सीरीज शुरू होने से पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने 100% फैंस को एंट्री की बात कही गई थी…

लेकिन पहले मैच के पहले ही दिन 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली दी गई थी..ऐसे में टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस देने की बात भी कही गई है…भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है…तीनों मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे…अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है…साथ गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने ये भी अपील की है कि कॉम्प्लीमेंट्री टिकट्स वाले दर्शक भी मैच देखने स्टेडियम में नहीं आएं..

आपको बता दें कि पहले मैच में 50 प्रतिशत एंट्री देने पर ही स्टेडियम में पहले टी 20 में 67,200 फैंस मौजूद थे…और लॉकडाउन के बाद ये वर्ल्ड रिकॉर्ड था…कोरोना के बीच लॉकडाउन के बाद खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड है…इस स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाला ये क्रिकेट स्टेडियम अब बाकी के तीन मैचों में खाली ही रहेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *