Thursday, October 10, 2024
राष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, कोरोना की रोकथाम को लेकर अहम बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण को फिर से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक शुरू हो गई है….वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में उच्च स्तरीय समितियों की रिपोर्ट रखी जा रही है जिन्होंने हाल ही में कोरोना प्रभावित राज्यों का में जाकर रिपोर्ट तैयार की है…देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है…देश में ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है…आपको बता दें कि कोरोना के अलावा पीएम मोदी देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार ये बैठक कर रहे  हैं….इस बैठक में पीएम राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और टीकाकरण में आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे…ये भी संभावना है कि इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं…

देश में आपको बता दें कि इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28903 नए मामले सामने आए है…जिसके चलते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं…कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई..इस साल एक दिन में सामने आए यह सबसे ज्यादा मामले हैं…आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 13 दिसंबर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे…77 फीसदी मरीज तीन राज्यों में इस वक्त है जिनमें  महाराष्ट्र में 59 फीसदी,केरल में 12.24 फीसदी वहीं पंजाब में 5.34 फीसदी सक्रिय मरीज हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *