Tuesday, April 30, 2024
खेल जगत

भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हुये उत्तराखंड के फुटबॉलर रोहित दानू

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रोहित दानू सुनील छेत्री की कप्तानी वाली देश की फुटबॉल टीम से खेलते नजर आएंगे। शानदार फॉरवर्डर रोहित का चयन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांग्जो में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
बागेश्वर के बघर गांव निवासी रोहित दानू ने काफी छोटी उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने फुटबॉल की बारीकियां बागेश्वर के कोच नीरज पांडेय से सीखीं। रोहित की लगन और हुनर को देखते हुए कोच पांडेय ने उन्हें बेहतरीन ढंग से तराशा। दिनोंदिन उनके खेल में निखार आता चला गया।
रोहित उत्तराखंड की अंडर-14 टीम का हिस्सा रहे। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बूते साल 2017 में 15 वर्ष की उम्र में भारतीय अंडर-17 टीम का हिस्सा बन गए। रोहित ने साल 2017 में फीफा विश्व कप अंडर 17 में देश का प्रतिनिधित्व किया। रोहित भारतीय अंडर-19, अंडर-23 का हिस्सा भी रह चुके हैं।
जैसे ही एशियाई गेम्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम घोषणा हुई और रोहित भारत के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री की टीम का हिस्सा बन गए। बागेश्वर समेत पूरे उत्तराखंड में उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *