CORONA UPDATE: आज 5703 लोग कोरोना पॉजिटिव, 96 लोगों की मौत…. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बेकाबू रूप लेता जा रहा है, वहीँ संक्रमितों की मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीँ राज्य में आज 5703 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, और अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 162562 पहुंच चुका है। साथ ही राज्य में आज 96 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें की इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 43032 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज
अल्मोड़ा जिले से 189 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बागेश्वर जिले से 44, चमोली जिले से 214, चंपावत जिले से 58, देहरादून जिले से 2218, हरिद्वार जिले से 1024, नैनीताल जिले से 848, पौड़ी गढ़वाल से 132, पिथौरागढ़ से 98, रुद्रप्रयाग से 35, टिहरी गढ़वाल से 204, उधम सिंह नगर जिले से 397 और उत्तरकाशी जिले से 242 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। साथ ही महामारी की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 208 इलाके सील कर दिए गए हैं।
आज राज्य में 96 संक्रमितों की मौत हुई है… आरोग्यधाम अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 4 लोगों की मौत हुई है। बेस अस्पताल कोटद्वार में एक मरीज की मौत हुई है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत हुई है। दून अस्पताल में 10 लोगों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल में चार लोगों की मौत हुई है। मिलिट्री अस्पताल देहरादून में 14 लोगों की मौत हुई है। सुभारती अस्पताल देहरादून में 5 लोगों की मौत हुई है। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 16 लोगों की मौत हुई है। महंत इंद्रेश अस्पताल में 10 लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 2 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत दर से भी ज्यादा है। संक्रमण के साथ-साथ मरीजों की मौतें रोकना सरकार के सामने बड़ी चुनौती बन चुकी है। इसपर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई रणनीतियां अपनाई जा रही हैं, इसके बावजूद संक्रमितों की मौत के मामले नहीं थम रहे हैं।
बता दें की प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.41% है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.13% है। इस पूरे मामले पर सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि देश की आबादी में उत्तराखंड का हिस्सा करीब एक प्रतिशत है। लेकिन पिछले पांच दिनों में प्रदेश में हुईं मौतों के आधार पर मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी हो गई है….. पिछले 5 दिनों में मौतों का आंकड़ा देखिये, 22 अप्रैल को 34, 23 अप्रैल को 9, 24 अप्रैल को 49, 25 अप्रैल को 81, 26 अप्रैल को 67, यानि कुल मिलाकर प्रदेश में पिछले 5 दिनों में 250 मरीजों ने दम तोड़ा है…..