बंगाल चुनाव में कोरोना का साया, एक और प्रत्याशी की मौत
-आकांक्षा थापा
कोरोना से पूरा देश बेहाल है , वही बंगाल विधानसभा चुनाव में एक मालदा जिले से निर्दलीय प्रत्याशी की सोमवार रात कोरोना की वजह से मौत हो गई। 42 वर्षीय समीर घोष ऐसे चौथे प्रत्याशी हैं, जिनकी जान कोरोना के चलते गई है। दरअसल समीर घोष 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीँ इससे पहले उत्तर 24 परगना के खरदह विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी काजल सिन्हा की कोरोना सक्रमण से मौत हो गई थी। रविवार को काजल ने कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, उनकी मौत पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है।ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि, ‘बहुत दुखद खबर है, खरदह से हमारी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया। वह तृणमूल के लिए काफी समय तक सेवा करने वाले प्रतिबद्ध सदस्य थे। हम उन्हें याद करेंगें। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।”
Very, very sad. Shocked. Kajal Sinha, our candidate from Khardaha, succumbed to Covid.He dedicated his life to serving people & just fought a tireless campaign. He was a long-serving committed member of @AITCofficial. We will miss him. My condolences to his family & his admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 25, 2021
यहाँ गौर करने वाली बात यह है की इस महीने में अभी तक दो अन्य प्रत्याशी, प्रदीप नंदी, रिजाउल हक, कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। प्रदीप जहां रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से जंगीपुर प्रत्याशी थे, तो वहीं रिजाउल हक शमशेरगंज से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में थे इसके पहले बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई प्रत्याशी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। वहीँ अगर नज़र डालें बंगाल में सोमवार को कोरोना के 16 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं…. वहीं, इस दौरान राज्य में कोरोना ने 68 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही राज्य में अभी कोविड-19 के 95 हजार के करीब एक्टिव मामले हैं। बता दें की राज्य में गुरुवार को चुनाव का आखिरी चरण का मतदान होना है और परिणाम दो मई को आएंगे।