देहरादून की थाना राजपुर पुलिस बनी मानवीयता का उदाहरण, बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए सामने आई उत्तराखंड पुलिस
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड की मित्र पुलिस फिर आगे आई जनता की मदद के लिए… कोरोनाकाल के दौरान समूचे राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है… वहीँ जो लोग होम क्वारंटाइन हैं उनके लिए समस्यायें बढ़ गईं हैं… ऐसा ही किस्सा है एक बुजुर्ग दंपत्ति का जो कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम आइसोलेशन में थे, और इसी बीच उन्हें इन्सुलिन इंजेक्शन की ज़रूरत थी। ऐसे हालात में वे खुद बाहर नहीं जा सकते थे, और ना ही उनकी मदद करने वाला कोई था. ऐसे में दंपत्ति ने उत्तराखंड की पुलिस की तरफ रुख किया और उनसे सहायता मांगी ..
कोरोना से ग्रसित बुजुर्ग दंपति रोजाना लगने वाली इंसुलिन न मिलने के कारण परेशान थे। ऐसे में देहरादून के थाना राजुपर पुलिस ने मानवीयता का उदाहरण पेश पर उन्हें इंसुलिन इंजेक्शन भिजवाए।देहरादून के राजुपर क्षेत्रान्तर्गत हिल राॅक सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति कोरोना पाॅजिटिव हैं और शुगर के भी मरीज हैं। उन्हें इंसुलिन इंजेक्शन लगता है, लेकिन इंसुलिसन समाप्त होने से दोनों परेशान थे और कोरोना पाॅजिटिव होने की वजह से बाहर जाने में असमर्थ थे। ऐसे में बुजुर्ग दंपति ने थाना राजपुर से मदद मांगी, तो पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को इंसुलिन इंजेक्शन मुहैया करवा दी….