Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडराजनीति

संकल्प रैली की अनुमति ना मिलने से नाराज कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ रखा उपवास

सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कांग्रेस ने धरना और एक घंटे का उपवास रखा। कार्यकर्त्ता हल्द्वानी में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के उपलक्ष्य में की जा रही रैली की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज हैं। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आज 12 बजे से 1 बजे तक सभी कांग्रेस नेताओं ने उपवास रखा। उपवास के बाद गणेश गोदियाल ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, कहा सरकार ने जानबूझ कर आज 10 नवंबर के ही दिन हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया और कांग्रेस को प्रस्तावित रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी……. ये तो लोकतंत्र में तानाशाही हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही सरकार को रैली में आने वाले वाहनों की संख्या को लेकर सभी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी थी। इसके बाद भी रैली की अनुमति न मिलने पर गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार को सत्ता का दुरूपयोग करने वाली और तानाशाही सरकार कहा। उन्होंने दावा किया कि यशपाल आर्य के कांग्रेस में आने से बीजेपी डर गयी हैं और इसलिए सरकार ने रैली की अनुमति नहीं दी जबकि खुद उसी समय व उसी दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि सभी जिलों और शहरों में कांग्रेस ने उपवास और धरना दिया है। डोईवाला में भी कांग्रेस कमेटी के परवादून जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय पर सांकेतिक उपवास रखकर सरकार के खिलाफ विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *