कांग्रेस में नई टीम के साथ शुरू हुआ पोस्टर वाॅर, कांग्रेस भवन में नई कार्यकारिणी के लगे पोस्टर
कांग्रेस आला कमान ने उत्तराखण्ड में 2022 के लिये नई टीम तो बनाकर दे दी लेकिन पार्टी के भीतर की खींचतान अभी भी जारी है। इस बात की तस्दीक कांग्रेस भवन में लगे पोस्टर कर रहे हैं। पार्टी मातहतों ने अपने नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर पूरे कांग्रेस भवन को पोस्टरों से पाट दिया है। इसमें अपने-अपने नेता को बढ़ाचढ़ाकर महिमामंडित किया गया है। किसी के पोस्टर से हरीश रावत गायब हैं, किसी से प्रीतम सिंह गायब, कहीं केवल हरीश-हरीश ही छाये हुये हैं। कई पोस्टर में तो प्रदेश अध्यक्ष को भी पहला स्थान नहीं मिल पाया है। कांग्रेस भवन में छिड़ा ये पोस्टर वाॅर बताता है कि पार्टी के भीतर अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है।