Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में सियासी उठा-पटक जारी, देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून में शनिवार को हुई प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से शरू हुई राजनितिक उथल-पुथल सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली जाने से और ज़्यादा बढ़ गईं। जिस के साथ प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलों ने भी जोर पकड़ लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को मुलाकात की और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के आवास पर जाकर उनसे भी भेंट की। वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए।

सोमवार शाम सभी मंत्री और विधायकों को दिल्ली आने का फरमान जारी किया गया, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को देहरादून पहुंचने को कहा गया। उत्तराखंड भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने मंगलवार को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक बुलाए जाने से इनकार किया है। लेकिन अपने बयान में उन्होंने विधायकों की अनौपचारिक बैठक होने की बात कही। महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से भी मंगलवार को भाजपा नेतृत्व द्वारा इस मसले पर चर्चा को जाएगी। इससे उत्तराखंड भाजपा सरकार में विशेष घटनाक्रम के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड को लेकर फैसला लिया जाएगा…
वहीँ नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच नए मुख्यमंत्री के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सांसद अजय भट्ट के नाम चर्चा में हैं। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने फिर दोहराया कि सरकार में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *