Home राष्ट्रीय इथेनॉल-पेट्रोल ब्लेंड E20 को सरकार ने दी मंजूरी, अब पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती...

इथेनॉल-पेट्रोल ब्लेंड E20 को सरकार ने दी मंजूरी, अब पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत. ..

-आकांक्षा थापा

देश भर में पेट्रोल-डिजल के बढ़ते दामों ने जनता को परेशान कर दिया है। तेल हो या रसोई गैस सबकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं; महंगाई की चपेट से कोई नहीं बच पाया है। वहीं, सरकार ने इस बढ़ती महंगाई से लोगो को राहत देने की ठान ली है। दरअसल, परिवहन मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करके पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने की मंजूरी दे दी है. जिससे अपने आप पेट्रोल और डीजल की कीमत नीचे आ जाएगी. वहीं सरकार के इस फैसले से प्रदूषण भी कम होगा. .. आपको बता दें की 2014 में पेट्रोल में 1% से भी कम इथेनॉल मिलाया जाता था, जो बाद में बढ़कर 8.5% कर दिया गया था। फ़िलहाल, सरकार द्वारा पेट्रोल में 10% इथेनॉल मिलाना का लक्ष्य है। आपको बता दें की सरकार ने 2030 तक 20% इथेनॉल ब्लेंड करने का लक्ष्य रखा था, जिसे अब पांच साल पहले ही, यानि 2025 में हासिल करने की तैयारी है।

सरकार ने सोच समझकर दी मंज़ूरी –
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि E20 एक ऐसा पेट्रोल है, जो वातावरण के लिए भी अच्छा है क्योंकि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन सामान्य पेट्रोल के मुकाबले बेहद कम निकलता है. इस ईंधन के लिए कार और बाइक मैन्यूफैक्चर्स को अलग से बताना होगा कि कौन सा वाहन E20 के लिए उपयुक्त है, इसके लिए वाहन में एक स्टीकर भी लगाना होगा…

इथेनॉल -पेट्रोल ब्लेंड E20 के फायदे –
1. पेट्रोलियम पर भारत की निर्भरता काफी कम हो जाएगी, अभी भारत अपनी जरूरत का 83% तेल इंपोर्ट करता है।
2. कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) कम निकलेगा तो वातावरण को होने वाला नुकसान भी कम हो जाएगा।
3. एथनॉल का इस्तेमाल बढ़ने से किसानों को फायदा होगा, उनकी आय बढ़ेगी, क्योंकि एथनॉल गन्ने, मक्का और कई दूसरी फसलों से बनाया जाता है।
4. चीनी मिलों को कमाई का एक नया जरिया मिलेगा जिससे वो अपने कृषि बकाए को चुका सकेंगे।
5. एथनॉल काफी किफायती है इसलिए उपभोक्ताओं को भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस फैसले से किसानों को होगा फायदा –
सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 2025 तक 20 परसेंट एथनॉल ब्लेंडिंग के लिए 1200 करोड़ एल्कोहॉल/एथनॉल की जरूरत होगी. 700 करोड़ लीटर एथनॉल बनाने में शुगर इंडस्ट्री को 60 लाख टन सरप्लस चीनी का इस्तेमाल करना होगा. जबकि 500 करोड़ लीटर एथनॉल दूसरी फसलों से बनेगा। परिवहन मंत्रालय के इस फैसले से किसानों को भी लाभ होगा…  दरअसल, एथेनॉल गन्ने, मक्का और कई दूसरी फसलों से बनाया जाता है. जिससे किसानों की आमदनी होगी और चीनी मिलों को भी फायदा होगा. इससे उन्हें अपने कृषि बकाए को चुकाने में भी आसानी होगी। आपको बता दें एथेनॉल काफी किफायती है, इसलिए उपभोक्ताओं को भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

भारत चीन सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, दो दिन बाद गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का लाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बॉर्डर पर गस्त के दौरान शहीद हो गया। बताया जा...

पटवारी भर्ती से बाहर हुये 90 अभ्यर्थी, आयोग ने दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करने वाले 90 अभ्यार्थियों पर लोक सेवा आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। इन सभी अभ्यार्थियों को...

वन गुर्जरों तक पहुंची अतिक्रमण की आंच, सैकड़ों परिवारों को मिला बेदखली का नोटिस

वन भूमि पर मौजूद मजारों, मंदिरों और बस्तियों के बाद अब अतिक्रमण की आंच उत्तराखंड के सैकड़ों गुर्जर परिवारों तक पहुंच गई है। वन...

देवभूमि में सुरक्षित नहीं बेटियां, एक साल में रेप के सर्वाधिक मामले

उत्तराखंड जैसे शांत और महिलाओं के लिये सुरक्षित माने जाने वाले राज्य में अपराध का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है। डकैती, लूट, फिरौती, अपहरण...

Snake in Mid Day Meal: बिहार के अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, 150 से अधिक बच्चों ने खाया खाना, अभिभावकों का...

बिहार के अररिया में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में सांप का बच्चा मिलने से हडकंप मच गया। बड़ी बात यह है...

यूसीसी का होने लगा विरोध, वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेग के सवाल

उत्तराखंड सरकार एक ओर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में है, सरकार का दावा है कि आगामी जून माह में...

अल्मोड़ा में पत्नी से 3 महीने तक हैवानियत कारता रहा पति, अब जाना पड़ा जेल

रामनगर में एक पति पत्नी के साथ हैवानियत करता रहा। महिला पिछले 3 माह से चुपचाच सहती रही और उसे अधमरा तक कर दिया...

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल का मैच

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शंकरा की शूटिंग के लिए देहरादून में हैं। फिल्म के सेट से बाहर अक्षय...

Uttarakhand: खटीमा में शारदा नहर में डूबी अनियंत्रित कार, एक महिला व तीन बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दुखद खबर है। गुरूवार देर रात खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के पास...

मास्टर प्लान के काम से भड़के तीर्थ पुरोहित, जेसीबी के अंधाधुंध प्रयोग से खतरे में घर

बदरीनाथ- धाम में चल रहे मास्टर प्लान के बेतरतीब काम से तीर्थ पुरोहित खासे नाराज हैं। तीर्थ पुरोहित प्रियंक कर्नाटक ने बताया कि नदी...