उत्तराखंड मेंं राजनीतिक उथल पुथल के बीच जो सबसे बड़ी खबर आ रही है वो ये है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जी हां दिल्ली में हाईकमान से कल मुलाकात के बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है…पहले से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं…बीते 3 दिनों से उत्तराखंड में उनके इस्तीफे को लेकर सियासी तूफान मचा हुआ था, उससे किसी बड़े बदलाव का अंदाजा लगाया जा रहा था…अब ये देखने वाली बात है कि अगले 1 साल के लिए उत्तराखंड की सीएम पद कौन संभालता है..