मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन का जोश कोरोना संक्रमण ने किया फ़ीका , पूरा परिवार आइसोलेशन में
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन का जोश कोरोना संक्रमण ने फ़ीका कर दिया है क्योकि अब सीएम का पूरा परिवार आइसोलेशन में है । आपको बता दे कि उनकी पत्नी और बड़ी पुत्री कोरोना संक्रमण की जद में हैं और मुख्यमंत्री परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास मे आइसोलेट हो गए हैं। वे अगले कई दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेशन में रहेंगे।
वही कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। लिहाजा 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भी सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री आवास पर रसोई में कार्य करने वाले एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कोविड जांच कराई थी। जैसे ही उन्हें खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली, उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी लोगो को दी ।
इसके पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले मुख्यमंत्री एक बैठक कर चुके थे। बाद में उन्होंने अपनी विधानसभा डोईवाला में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया। शाम को उन्हें जम्मू कश्मीर राज्य से प्रशिक्षण व अध्ययन भ्रमण पर आए जन प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में जाना था। पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के संपर्क में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व नेता आए हैं। हालांकि सीएम आवास और सीएम सचिवालय में कोविड 19 महामारी की रोकथाम को लेकर बने प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन हो रहा है। लेकिन फिर भी कई अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री की बैठकों में शामिल हुए है ।
पिछले तीन चार दिनों के दौरान मुख्यमंत्री की बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश व अपर मुख्य सचिव, सचिव स्तर के कई अधिकारी शामिल हुए थे। शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एसक मुरुगेशन, युगल किशोर पंत, डीआईजी रिद्दिमम अगर्वाल समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। कोविड प्रोटोकाल के तहत 14 दिन का आइसोलेशन होता है। इस हिसाब से अब मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले आगंतुकों की नो एंट्री रहेगी।
क्या था सी एम का कार्यक्रम –
मुख्यमंत्री को 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी, जिसे कोविड संक्रमण के कारण टालना पड़ा है। बकौल मुख्यमंत्री, उन्होंने 26 व 27 को अल्मोड़ा का कार्यक्रम बनाया था। 27 को उन्हें अल्मोड़ा से दिल्ली जाना था। 28 को वहां प्रधानमंत्री से मुलाकात थी। उसी दिन रक्षा मंत्री, परिवहन, वन एवं पर्यावरण, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। अब ये सारे कार्यक्रम दौरे नये साल में होंगे
मुख्यमंत्री को 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी, जिसे कोविड संक्रमण के कारण टालना पड़ा है। बकौल मुख्यमंत्री, उन्होंने 26 व 27 को अल्मोड़ा का कार्यक्रम बनाया था। 27 को उन्हें अल्मोड़ा से दिल्ली जाना था। 28 को वहां प्रधानमंत्री से मुलाकात थी। उसी दिन रक्षा मंत्री, परिवहन, वन एवं पर्यावरण, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। अब ये सारे कार्यक्रम दौरे नये साल में होंगे