Wednesday, April 24, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखण्ड़ी व्ंयजनो की दावत आयोजित की

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा आयोजित माल्टा प्रतियोगिता में जमकर लोगों के भागीदारी की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई दिग्गजों ने करी शिरकत। अपने निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उत्तराखंडियत एजेंडे के तहत आज फिर एक माल्टा प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य उत्तराखण्ड़ी व्ंयजनो की दावत आयोजित की, जिसमें माल्टा, बिच्छू घास के पकौड़ी (कण्ड़ाली), लक्सर का गुड़ व चाय, रेशम माजरी की मटर, अमरुद, अरबी के गुटके आदि सहित कई व्यजंन रखे गये थे, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित यह एक और दावत में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व ट्रेड़ यूनियन से जुडे हुए कई लोगो ने जमकर भागीदारी की।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं जब सरकार में था तब भी मेरा फोकस स्थानीय उत्पाद जिसमें मड़ुवा, झंगोरा, गहत, गलगल, माल्टा, नींबू सहित स्थानीय शिल्प व परिधान पर रहा है जब तक हम अपने स्थानीय उत्पादों को सही पहचान नही दिला पायेगें तो राज्य का हित नही है मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भवन तक हमारे झंगोरे की खीर पहुॅच गई है।

माल्टा खाओं प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में प्रथम शिवाजी तिवारी तीन मिनट में 46 माल्टा, द्वितिय पंकज तीन मिनट में 33 माल्टा, तृतीय दिवाकर तीन मिनट में 32 माल्टा।
महिला वर्ग में प्रथम मीना बिष्ट तीन मिनट में 26 माल्टा व उर्मिला थापा तीन मिनट में 26 माल्टा, द्वितिय रेखा डिंगरा तीन मिनट में 25 माल्टा व तृतीय जसबीर कौर तीन मिनट में 18 माल्टा रहे।

माल्टा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, मनमोहन मल्ल, नरेन्द्र सिंह बिन्द्रा, जोत सिंह बिष्ट, सतपाल ब्रहमचारी, गोदावरी थापा थापली आदि ने पुरुस्कार वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *