उत्तराखंड बजट सत्र की अधिसूचना जारी, 26 फरवरी से देहरादून में होगा सत्र
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा और 1 मार्च तक चलेगा। इस बीच सरकार सदन में साल 2024-25 का बजट पेश करेगी। बजट को लेकर सरकार ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार बजट में सरकार ने आम लोगों और अलग-अलग वर्गों से भी राय ली है। बजट के पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण पर चर्चा के बाद दूसरे दिन सदन के पटल पर बजट पेश किया जाएगा।
इस बार बजट सत्र में प्रश्न काल भी चलेगा। इसके लिये विधानसभा की ओर से विधायकों से प्रश्न मांगे गये हैं। अब तक विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। पिछले सत्र में यूसीसी और राज्य आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक के चलते प्रश्न काल और कार्यस्थगन को स्थगित कर दिया गया था, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर बवाल किया था।