Saturday, May 11, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा हुई निरस्त, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

-आकांक्षा थापा

देश भर में कोरोना का प्रकोप अबतक देखने को मिल रहा है.. पिछले साल से ही राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद क्र दिए गए थे, और तबसे पढाई इंटरनेट के ज़रिये ऑनलाइन ही हो रही है… महामारी के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है… 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करेगा। आपको बता दें, इस मानदंड के आधार पर प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर छात्र को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

वही, उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को सीबीएसई की तर्ज पर निरस्त करने का निर्णय सरकार ने लिया था, दरअसल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में घोषणा की थी। आपको बता दें की इस संबंध में सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, शिक्षा महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बोर्ड सचिव और विभाग के सभी अपर व संयुक्त निदेशकों और मुख्य शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *