Friday, September 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय

नफ्ताली बेनेट बने इज़राइल के नए पीएम, 12 साल बाद नेतन्याहू युग ख़त्म

-आकांक्षा थापा

नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इज़राइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली… इसी के साथ प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल अब पूरे 12 साल बाद खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नफ्ताली को दुनिया भर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नफ्ताली बेनेट को इज़राइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाइयां दी.. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसा कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों को 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम दोनों मिलकर दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करेंगे और मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां। हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे कर रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।’’ पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा, ”भारत-इस्राइल साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *