Friday, April 26, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वार

उत्तराखंड लौटेंगे पीएम मोदी के भरोसेमंद साथी सुरेश भट्ट , क्या मिलेगा बड़ा पद ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सिपहसालारों में शामिल हरियाणा में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट ने अपना रुख पहाड़ की तरफ मोड़ दिया है। क्यूंकि जो संकेत हरियाणा से मिल रहे हैं उससे यही लगता है कि उनकी उत्तराखंड भाजपा में दमदार वापसी होगी।

राजनैतिक जानकर तो ये भी कह रहे हैं कि वह 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। हरियाणा भाजपा व सरकार की ओर से उनकी शानदार विदाई के कार्यक्रम तय किए गए हैं,  रोहतक, पंचकूला, गुरुग्राम व हिसार में यह विदाई कार्यक्रम रखे गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ठक्कर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भट्ट को उत्तराखंड  भाजपा में महामंत्री की अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। क्योंकि लम्बे समय से पार्टी में यह पद खाली रखा गया है।

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास लोगों में शुमार भट्ट की रणनीति की वजह से ही 2014 में भाजपा ने पहली बार हरियाणा में नौ लोकसभा सीटें जीती थी। जबकि 2019 में सभी दासों सीटों पर कमल खिलाया …..  अल्मोड़ा में विद्यार्थी परिषद से राजनीतिक पारी शुरू कर चुके भट्ट को बेहद शांत तरीके से संगठन के काम अंजाम देने वाला नेता माना जाता है। इसके पहले भट्ट संगठन में अनेक पदों पर काम कर चुके हैं।

कालाढूंगी के रहने वाले सुरेश भट्ट की पहाड़ वापसी की हवाओं से कई भाजपा नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। मीडिया से इस मामले में भट्ट ने बातचीत में बताया कि विदाई कार्यक्रम के बाद 22 नवंबर को वह उत्तराखंड में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन जो भी ज़िम्मेदारी देगा उसके लिए वो तैयार हैं ।अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह का बदलाव पार्टी में दिखाई देगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *