Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

कोरोना मुक्त हुआ उत्तराखंड, एक हफ्ते से न कोरोना का नया मामला आया और न ही कोई एक्टिव केस

उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो गया है। जी हां राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है और न ही अब कोई सक्रिय मामला है। ऐसे में ये प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। हालांकि कोरोना जांच और निगरानी में किसी तरह की ढील अभी नहीं की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना जांच जारी रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से फिलहाल सर्तकता बरतने की अपील भी है।
आपको बता दें कि राज्य में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल चार लाख 49 हजार मामले दर्ज किए गए। इस दौरान राज्य ने कोरोना की तीन लहर देखी। दूसरी लहर में कोरोना ने इस कदर कहर बरपाया कि वो मंजर भुलाए नहीं भूलता। हाल में चीन में कोरोना के मामले बढऩे से हालात फिर चिंताजनक होने लगे थे। नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर विभाग भी सतर्क था। अच्छी बात ये रही कि राज्य में इस वेरिएंट का कोई भी मामला नहीं मिला। इस साल यानी एक जनवरी 2023 से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 78 ही मामले सामने आए हैं। वहीं, वर्तमान समय में राज्य में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। जो कि राज्य के लिये किसी राहत से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *