Saturday, May 11, 2024
राष्ट्रीय

सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, डीआरजी के तीन जवान शहीद, 2 घायल, इलाके में बढ़ाई गई गश्त

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सुकमा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना आज सुबह की है जब नक्सलियों ने सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच घात लगाकर गश्ती कर रहे जवानों पर हमला बोल दिया। जैसे ही जवान नक्सलियों के घात में फंसे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस दौरान नक्सलियों से लड़ते हुए डीआरजी के 3 जवानों को गोली लग गयी और वो मौके पर शहीद हो गए. वहीं इस हमले में 2 जवान गोली लगने से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
नक्सलियों के साथ जवानों की अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. घटनास्थल के लिए जगरगुंडा कैंप से जवानों की बैकअप टीम भी भेजी गई है. शहीद जवानों में डीआरजी के एएसआई रामूराम नाग, प्रधान आरक्षक कुंजाम जोगा और आरक्षक वंजन भीमा शामिल हैं। जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और 8-10 नक्सलियों को मारे जाने की खबर है। हालांकि उनकी बॉडी अभी रिकवर नहीं हो पाई है. घटना के बाद से लगातार इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और पुलिस की बैकअप टीम को रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *