हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी ऐग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा खेल-खेल मे पर्यावरण संरक्षण व मानव एंव वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिए चलाये जा रहे बीज बम अभियान की शुरुआत आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल के द्वारा बीज बम बना कर किया गया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बीज बम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आये दिन मानव व वन्यजीवों के संघर्ष की खबरे आती है जिसमे काफी जान माल का नुकसान होता है जो की एक गम्भीर चुनौती बनी हुई है। बीज बम अभियान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जंगली जानवरो की समस्या का समाधान हो सकता है। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी उत्तराखण्ड वासियो से अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा की वो इस जनहित से जुड़े अभियान को समर्थन दें…
बीज बम अभियान के सर्वेसर्वा द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बीज बम अभियान साल 2017 से चल रहा है। पहाड़ में इस अभियान में जन भागीदारीता बढाने के लिए बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि आज से 15जुलाई तक उत्तराखण्ड के साथ देश के अन्य हिस्सों मे स्वैछिक संगठन, सरकारी विभाग,पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत, शिक्षक, एन0एस0एस0 इस अभियान में भाग ले रहे हैं।बीज बम बनाना बहुत ही आसान है मिट्टी, कम्पोस्ट, कागज की लुगदी व पानी मिला कर गोला बना कर उसके अन्दर दो बीज रख देते है। 4 दिन छॉव मे सुखाने के बाद बीज बम को खाली जगह पर डाल देते है और इस तरह से वीरान ज़मीन पर पेड़ उगाये जाते हैं जो आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित होते हैं