उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज महोत्सव हुआ आयोजित
उत्तराखंड के पारंपरिक और पौष्टिक अनाज जैसे मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, गहत दाल, सोयाबीन, काला भट्ट समेत अन्य अनाजों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से पहली बार दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज महोत्सव आयोजित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज महोत्सव आज 27 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। यह महोत्सव रिंग रोड स्थित किसान भवन में आयोजित किया गया । आपको बता दे कि इस महोत्सव के विषेश अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल हैं जिन्होनें इस महोत्सव का शुभारंभ किया।
आपको बता दे कि महोत्सव में पौष्टिक अनाज उत्पादों के प्रसंस्करण व मार्केटिंग करने वाली कंपनियों के अलावा प्रदेश के स्वयं सहायता और किसान समूह की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। वही महोत्सव में संगोष्ठी भी होगी जिसमें कृषि विशेषज्ञ अनाजों के पौष्टिक महत्व के बारे में जानकारी देंगे। महोत्सव में सभी जिलों के किसान भी शामिल हो रहे हैं।