एसटीएफ उत्तराखंड ने अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क में किया एक नेपाली को गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तराखंड को गोपनीय जानकारी मिली कि नेपाल से कुछ ड्रग डीलर्स उत्तराखंड में नशे की खेप रूपड़िया(उत्तर प्रदेश के बहराइच) बॉर्डर से लाकर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार के रास्ते चरस की सप्लाई नेटवर्क बना रहे है… सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा रानीपोखरी से एक नेपाली को गिरफ्तार कर चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताश में नेपाल से उत्तराखंड भारी मात्रा में चरस की सप्लाई नेपाली मूल के महिला पुरुष द्वारा नेटवर्क बना कर रानीपोखरी ऋषिकेश आदि छेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। गोपनीय जानकारी के आधार पर आगे की कार्यवाही के लिए टीम को लगाया गया है..फ़िलहाल एसटीएफ द्वारा मामले में जांच चल रही है।