Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, ऊंची चोटियों में आज हो सकती है बर्फबारी

साल के आखरी दिनों के जश्न के लिए अधिकतर पर्यटक उत्तरखंड की वादियों में घूमना पसंद करते है। ऐसे में बर्फ़बारी होना या अधिक ठंड बढ़ जाना पर्यटकों के लिए अच्छे संकेत होते हैं वहीं स्थानीय लोगो के लिए बर्फबारी होने से अधिक ठण्ड, बादल, तेज हवाएं परेशानी का कारण बन जाती है। बता दें कि रविवार को नैनीताल में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं औली, चोपता, चारधाम में भारी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में भी दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होने से लगभग छह इंच नई बर्फ जम चुकी है। रविवार को पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी के चलते पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी में बहुत हल्की बर्फबारी हुई।

आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी चोटियों में मौसम का बिगड़ा मिजाज देखने को मिल सकता है। वहीं सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को थोडा सावधानी बरतने की जरूरत है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को मौसम में बदवाल देखने को मिला था। हालांकि सोमवार की सुबह राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना रहा। देहरादून में सुबह से ही धूप चटक और खिली हुई नजर आई। जिस वजह से प्रदेश में ठंड से कुछ राहत मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *