उत्तराखण्ड के 12वें सीएम बने पुष्कर सिंह धामी, नई कैबिनेट में तीन नये चेहरे, चार की छुट्टी
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर सिंह धामी ने 12वें सीएम के तौर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ मंत्रिमंडल के 8 दूसरे सदस्यों ने भी पुष्कर ली है। कैबिनेट मंत्री के रूप में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेष जोषी, रेखा आर्या, चंदनराम दास और सौरभ बहुगुणा ने शपथ ली। इस बार कैबिनेट में तीन नये चेहरों को मौका दिया गया है। जिसमें बागेश्वर से विधायक चंदनराम दास, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा और ऋशिकेष से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का नाम शामिल है। जबकि बंषीधर भगत, बिषन सिंह चुफाल और अरविंद पांडे को इस बार धामी कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है। 12 सदस्यीय कैबिनेट में अभी केवल 8 मंत्रियों को शामिल किया गया है अभी भी तीन पद खाली हैं ऐसे में माना जा रहा है कैबिनेट की इन तीन सीटों को जल्द भरा जा सकता है।