उत्तराखण्ड की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज, राज्य के 12वें सीएम के तौर पर धामी लेंगे शपथ, मोदी-योगी रहेंगे मौजूद
देहरादून – उत्तराखण्ड के 12वें सीएम के तौर पर आज पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण करेंगे। दोपहर 3 बजे परेड ग्राउंड में राज्यपाल गुरमीत सिंह उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केन्द्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम धामी के साथ मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। धामी कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा इसे लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह से 2 घंटे पहले विधायकों को फोन आएंगे। आपको बता दें कि भाजपा की पिछली सरकार में मंत्री रहे यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत के पार्टी छोड़ने और यतीश्वरानंद के चुनाव हारने के बाद कैबिनेट में 3 सीट खाली हैं। ऐसे में सीएम धामी के पास तीन नये चेहरों को शामिल कराने का मौका है। इसके अलावा इस बार कैबिनेट से कुछ पुराने मंत्रियों के पत्ते भी कट सकते हैं।