टॉफी खाने से गयी चार मासूमों की जान, सीएम योगी ने दिये जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश : कुशीनगर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां चार मासूम बच्चों की टॉफी खाने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रहे है कि टॉफी में जहरीला पदार्थ था। घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने और जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । जानकारी के अनुसार घटना यूपी के कुशीनगर जिले के दिलीपनगर के गांव की है। जहां आज सुबह तकरीबन सात बजे टॉफी खाने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चे हैं। घटना स्थल पर रखी एक संदिग्ध गठरी से नौ रूपये भी बरामद हुये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बच्चों को सीएचसी भिजवाया। जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच पड़ताल अभी जारी है।
ये है पूरा मामला :
गांव की स्थानीय निवासी मुखिया देवी को घर के दरवाजे के सामने सुबह झाड़ू लगाते समय एक पॉलीथिन में पांच टॉफी और नौ रुपए मिले। मुखिया देवी ने तीन टॉफी अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोस के एक बच्चेा को दे दी। बच्चे टॉफी खाकर खेलने के लिए कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि गिर पड़े। उन्हेंक देख ग्रामीणों ने जल्द ही एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। जिसके बाद बाइक के जरिये बच्चोंं को जिला अस्पलताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टसरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।