Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड के 5 ज़िलों में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, मौत का आंकड़ा भी बेकाबू

-आकांक्षा थापा
देशभर में तो कोविड हाहाकार मचा रहा ही है, लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना का साया कहर ढ़ा रहा है….. हालात ऐसे हैं की सभी जिलों में कोरोना के कारण अफ़रा-तफ़री मची हुई है। वहीं प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां परिस्थितियां हद से ज्यादा बेक़ाबू हो रही हैं।

प्रदेश के 5 ज़िले जहाँ कोरोना हुआ बेकाबू….

  1. देहरादून में अब तक 66,902 पॉजिटिव केस, 1,587 की मृत्यु
    देहरादून जिले की जहां पर अब तक 66,902 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और उनमें से 46,362 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। साथ ही राजधानी का रिकवरी रेट अन्य जिलों के मुकाबले कम है। बात करें एक्टिव केस की तो देहरादून जिले में अब 18,497 मरीज मौजूद हैं। मृत्यु दर भी देहरादून में अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। देहरादून में अब तक 1,587 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं और उनकी मृत्यु हो गई है।
  2. हरिद्वार में अब तक 33,658 पॉजिटिव,262 की मृत्यु
    हरिद्वार जिला, जहां पर अब तक 33,658 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 22,262 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब हरिद्वार जिले में 10,352 पॉजिटिव केस बचे हैं। मृत्यु दर की बात करें तो हरिद्वार जिले में अब तक 262 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते रविवार को हरिद्वार जिले में 5,624 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।बीते 24 घंटों में हरिद्वार जिले में 5,032 टेस्ट नेगेटिव आए हैं और 628 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।
  3. नैनीताल में अब तक 23,786 पॉजिटिव केस, 425 की मृत्यु
    नैनीताल जिले में अब तक 23,786 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16,227 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 7,007 मरीज पॉजिटिव बचे हैं। नैनीताल जिले में अब तक 425 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। रविवार को नैनीताल जिले में 436 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं 1090 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते रविवार को नैनीताल जिले से 1,134 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।
  4. ऊधम सिंघ नगर में अबतक 20,166 पॉजिटिव केस, 194 संक्रमितों की मौत
    ऊधम सिंघ नगर में अब तक 20,166 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 15,033 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 4,485 एक्टिव केस मौजूद हैं। बात करें मृत्यु दर की ऊधम सिंघ नगर में अब तक 194 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
  5. पौड़ी में अब तक 9,519 संक्रमित, 111 संक्रमितों की मौत
    पौड़ी गढ़वाल में अब तक 9,519 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 5,662 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 3,288 मरीज बचे हुए हैं। पौड़ी जिले में 111 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *