-आकांक्षा थापा
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए भारत को चौथी कोरोना वैक्सीन मिलने की सम्भावना है….. अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर भारत के संपर्क में है और भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए वह फिलहाल बातचीत कर रही है। जानकारी के मुताबिक कई एक्सपर्ट ने इस टीके को कोरोना संक्रमण के खिलाफ सबसे कारगर माना है। इस टीके ने अपने सभी ट्रायलों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ 92 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक की क्षमता दिखाई थी। इस कंपनी द्वारा बनाई गयी कोविड वैक्सीन का नाम ‘BNT162b2‘ है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी असरदार और सुरक्षित कोरोना वैक्सीन की सूची मे शामिल किया है। बता दें की फाइजर ने दवाओं के लिए भारत को 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 518.75 करोड़ रुपये की मदद राशि दान की है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
फिलहाल, देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार वैक्सीनेशन(टीकाकरण) को कोरोना से निपटने के सबसे बड़े उपाय के रूप में देख रही है। बता दें की अबतक भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध हैं, रूस की स्पूतनिक V को आपातकालीन मंजूरी दे दी गई है। साथ ही, 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।