उपनल कर्मियों को सरकार का अल्टीमेटम, शनिवार तक ड्यूटी पर लौटने के आदेश
-आकांक्षा थापा
पिछले 53 दिन से कार्य बहिष्कार पर चल रहे दून मेडिकल कॉलेज व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मियों को कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए है कि वह शनिवार तक हर हाल में काम पर लौट आएं , ऐसा न होने पर उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्ति देने की बात कॉलेज प्रबंधन ने कही है। ऐसे 121 कर्मचारियों की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर भी डाली गई है…. बता दें कि उपनल कर्मी समान कार्य-समान वेतन व नियमितीकरण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं। वहीँ उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के वजह से दून समेत तमाम अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दून अस्पताल पर दबाव बढ़ा है, और कर्मियों की हड़ताल के कारण व्यवस्थाएं बनाने में दिक्कतें और बढ़ रही हैं।
डॉ.आशुतोष सयाना ने कार्मिकों से वापस लौटने का आह्वान किया
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कोरोना को देखते हुए कार्मिकों से दोबारा सेवा से जुड़ने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार 17 अप्रैल तक सेवा न देने वाले कार्मिकों की जगह दूसरे कर्मी उपलब्ध कराने के लिए उपनल को पत्र लिखा जाएगा। वहीं, उपनल के प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत का मानना है की यह कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश है। उपनलकर्मियों को बाहर न निकालने की बात सैनिक कल्याण मंत्री समेत तमाम स्तरों से हो चुकी है। अगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें निकालने का प्रयास किया जाता है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे, और एमडी उपनल से भी इस संबंध में बातचीत करेंगे।
आंदोलित उपनल कर्मचारी कल मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे
समान वेतन और विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 53 दिन से आंदोलन कर रहे उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच करने का एलान किया है, और पदाधिकारियों का साफ शब्दों में कहना है कि उपनल कर्मचारी पिछले इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार शासन स्तर पर उनकी मांगों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।