आधार कार्ड में दिखी लापरवाही, नाम के जगह लिखा मधु का पांचवां बच्चा, स्कूल ने दाखिले से किया इंकार
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसी खबर सामने आयी है जो सभी को हैरान कर देगी। दरअसल आधार कार्ड में लापरवाही दिखी गयी है, जिसमें एक आधार कार्ड में नाम के जगह लिखा गया है ‘मधु का पांचवां बच्चा’ वहीं अंग्रेजी में भी लिखा गया है ‘बेबी फाइव ऑफ़ मधु’। इस लापरवाही को माता पिता की गलती समझें या आधार कार्ड बनाने वाले की। बता दें कि मामला तब सामने आया जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव के दिनेश अपनी बेटी आरती का दाखिला सरकारी प्राथमिक स्कूल में करने पहुंचे। उसके बाद स्कूल में जब स्कूल में एडमिशन के लिए आधार कार्ड और कागजात मांगे गए तो अभिभावकों ने आधार कार्ड दिखाया। जिसे देखकर स्कूल की टीचर हैरान रह गयी और एडमिशन देने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं स्कूल के एक अधिकारी के मुताबित आधार कार्ड में नंबर भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद अभिभावकों को स्कूल की तरफ से आधार कार्ड में गलती को सुधारने की सलाह दी गयी।
वहीं इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि यह गलती पूरी तरह से लापरवाही के चलते हुई है। हम पोस्ट ऑफिस और बैंकों के अधिकारियों को इस बारे में अलर्ट करेंगे और उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी जिन्होंने ऐसी लापरवाही बरती है।