Friday, April 26, 2024
राष्ट्रीय

राजस्थान में बेमौसम बारिश का कहर, बिजली गिरने से मां-बच्चों समेत 5 की मौत

राजस्थान में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली ने 5 लोगों की जान ले ली, जबकि नागौर के मेड़मा इलाके में खेतों काम कर रहे 10 किसान झुलस गए। पाली में गिरी बिजली से तीन और नागौर, उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रदेश में एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम लोगों और किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। राजस्थान की कई जगहों पर, बारिश और ओलावष्टि के साथ आसमानी बिजली गिरने के रूप में देखने को मिला। बिजली गिरने के हादसों में महिला और उसके मासूम बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें पाली के 3 और नागौर, उदयपुर के एक-एक लोग शामिल हैं। पाली जिले में टुकड़ा इलाके की निवासी महिला जमील और उसके चार साल के बच्चे साहिब ने दम तोड़ दिया। पाली के ही निम्बेटी के रहने वाले भीयाराम गुर्जर पर बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई, जबकि नागौर के मेड़ता सिटी के फालकी निवासी शौकीन खान और उदयपुर के लसाडिया थाना इलाके के शंकरलाल ने भी खुद पर बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *