ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डाल सपा के बटन को चिपका गया अंजान शख्स, हंगामा
लखनऊ- यूपी में आज चौथे चरण के तहत मतदान जारी है। इस बीच लखीमपुर खीरी से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल लखीमपुर के कादीपुर पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन पर किसी व्यक्ति ने फेवीक्विक दाल दिया। जिसकी वजह से मतदान करीब डेढ़ घंटे के लिए बाधित रहा। इस मामले पर पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि, किसी ने शरारत करके हमारे पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्यवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही। साथ ही उन्हों कहा कि हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, पोलिंग बूथ पर खड़े लोगों का कहना है कि “यहां सुबह से वोटिंग चल रही थी, हम लाइन में लगे हुए थे तभी किसी ने बताया कि ईवीएम पर फेवीक्विक लगा हुआ है, बटन नहीं दब रहा है, हम करीब दो घंटे से खड़े हैं, कई अधिकारी आए हैं।“