4 मार्च से न्यूजीलैंड में होगा महिला विश्व कप का आगाज, कप्तान मिताली राज ने बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला
भारतीय महिला क्रिकेट की टीम 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे महिला विश्व कप के लिए तैयारियां कर रही है। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि विश्व कप में जीत, महिला क्रिकेट की तरफ भारतीय फैंस का नजरिया बदल देगा। हांलांकि अभी तक 4 वनडे और इकलौते टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन कप्तान मितली राज को पूरा भरोसा है कि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा खिलाडियों के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। वहीं कप्तान मितली राज का मानना है कि वर्ष 2020 में टी20 विश्व कप में शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही वह एक प्रेरणा साबित हुई थी जिसके बाद कई महिलाओं का हौसला और नजरिया महिला क्रिकेट के प्रति बदलता दिखाई दिया। भारतीय टीम 2017 में इंग्लैंड में खेले गए पिछले विश्व कप को हथियाने के काफी करीब पहुंच गया था। लेकिन इंग्लैंड ने एक करीबी मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर विश्व कप पर कब्ज़ा किया था। महिला क्रिकेट कप्तान मितली राज कहती हैं कि उन्हें 2017 का मुकाबला अच्छे से याद है। टीम और फैंस की भावनाएं अभी भी दिमाग में हैं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 3 में से 2 आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया।