Sunday, December 8, 2024
खेल जगत

टी20 सीरीज से पहले भारत को झटका, ये दो खिलाड़ी हुये चोटिल

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। टीम के दो अहम खिलाड़ी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिडिल आर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज दीपक चाहर के इस सीरीज से बाहर होने की खबर आ रही है। बता दें की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी गुरुवार को खेला जाना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से वह अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गये थे। फिलहाल उनके चोट की गंभीरता को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं गेंदबाज दीपक चाहर लखनऊ में प्रैक्टिस के दौरान मंगलवार को असहज नजर आए। वह भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गये हैं। उनकी चोट को लेकर बताया जा रहा है कि वे 5 से 6 हफ्ते तक मैदान से दूर रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *