Wednesday, April 24, 2024
खेल जगत

पत्रकार विवाद पर ऋद्धिमान साहा ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किये व्हाट्सप्प के स्क्रीन शॉट्स

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाडी ऋद्धिमान साहा इन दिनों चर्चाओं में है। ऋद्धिमान साहा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक पत्रकार की व्हाट्सप चैट को शेयर किया था जिसमें उन्हें इंटरव्यू के लिए धमयका जा रहा था। इन आरोपों के बाद बीसीसीआई ने भी इस मामले की तह तक जाने का फैसला कर लिया है।
ऋद्धिमान साहा ने कहा कि मैं पत्रकार के मैसेज से आहत हूं। मैंने न तो कभी किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन ये मैसेज गैरजरूरी था। मैं उसे बेनकाब करना चाहता था, ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं।
व्हाट्सअप की स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पत्रकार ने लिखा है कि मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। सेलेक्टर्स ने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुनो जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।
ऋद्धिमान साहा ने इस पर कहा कि, मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता, क्योंकि ये मेरी नैतिकता है और मैं सिद्धांतों से जीता हूं। मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए। यह दूसरा मौका है, जो मैं फिलहाल उसे देना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि उस पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने माफी मांगी है। मेरे ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने मुझसे ईमेल और फोन के जरिए संपर्क किया है। वे मामले की जांच कर रहे हैं और मैं उनका सहयोग करूंगा। लकिन अगर बीसीसीआई मुझसे धमकी देने वाले उस पत्रकार का नाम बताने को कहेगा तो मैं कभी नहीं बताऊंगा। मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं है। बीसीसीआई ने अब तक मुझसे बात नहीं की है। अगर वह मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है। मैं बस ये चाहता था कि जो मेरे साथ किया गया वह गलत है और कोई दोबारा वैसा ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *